गुरुवार, 16 मई 2013

भड्डरी की कहावतें-2




आभा राता |
मेह माता ||

आकाश लाल हो तो वर्षा बहुत होती है |


आभा पीला |
मेह सीला ||

आकाश पीला हो तो वर्षा कम होती है |

मंगल सोम होए सिवराती |
पछियाँ बाय बहे दिन राती ||
घोडा रोड़ा टिड्डी उडें |
राजा मरें कि पार्टी पड़ें ||

यदि शिवरात्री मंगल या सोमवार को पड़े और रातदिन पश्चिम की हवा बहे, तो समझना चाहिए कि घोडा (एक प्रकार का पतिंगा), रोड़ा और टिड्डी उडेंगी; तथा राज की मृत्यु होगी या सूखा पड़ेगा, जिस से खेत परती पड़ा रहेगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें